Happy Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन के इस खास दिन इन Wishes, Message, Images, WhatsApp Status

Happy Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन के इस खास दिन इन Wishes, Message, Images, WhatsApp Status से करें विश
Happy Raksha Bandhan 2020: इस खास दिन इन Wishes, Images, Quotes, Photos, Greeting, Message, Greeting, SMS, Whatsapp and Facebook Status से करें विश।
/>

हालांकि, साल के इस सबसे अहम दिन कई भाई-बहन एक दूसरे से ना मिल पाएं क्योंकि कोरोना काल के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगी हुई है और ऐसे में हर भाई अपनी बहन और हर बहन अपने भाई तक नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि, उनके पास वीडियो कॉल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ने का मौका है। इस खास मौके पर हम भी आपके लिए लेकर आए हैं Raksha Bandhan Wishes, Message, Shayari, WhatsApp Status जिनकी मदद से आप अपने भाई या बहन ही नहीं बल्कि आप अपने रिश्तेदारों को भी इस खास दिन की अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

Happy Raksha Bandhan

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी।

रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है,

हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना

सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना।

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी।

भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,

बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।

Happy Raksha Bandhan

खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

-----------------

आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है।

उसके सुकून के खातिर ओ बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।

Happy Raksha Bandhan

हे भगवान, मेरी प्रार्थनाओं में असर इतना रहे,

मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,

Happy Raksha Bandhan

-------------------------

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइए,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइए।

Happy Raksha Bandhan

-----------------------

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,

यह खून के रिश्तो का नहीं है,

प्रेम का मोहताज होता है।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

-----------------------

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,

बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।

लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना।

पर एक चीज जो इन सब से खास है,

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार है।

Happy Raksha Bandhan

-----------------------

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,

रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार।

नएये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,

सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार

रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

Posted By: KunwarArjun singh Barve