कोशिश करके देखते हैं आपका common sense कितना अच्छा है ???

ये 30 कुछ ऐसे Hindi tricky questions की श्रंखला है जिनको पढ़कर आप confuse हो जायेंगे, लेकिन कोशिश करके देखते हैं आपका common sense कितना अच्छा है तो let’s start tricky question answer game.

ट्रिकी सवाल

Question 1 – टीपू  सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे ?

उत्तर – आखिरी युद्ध में।


Question 2 – एक दीवार को 10 आदमी 2 घंटे में बनाते हैं तो उसी दीवार को 5 आदमी कितने समय में बनाएंगे ?

उत्तर – दीवार तो पहले ही 10 आदमी बना चुके हैं।


Question 3 अगर गुप्ता जी के Garden में शर्मा जी की मुर्गी  ने अंडा दे दिया तो अंडा किसका होगा ?

उत्तर – अंडा न गुप्ता जी का होगा न शर्मा जी का सिर्फ मुर्गी का होगा।


Question 4 कुछ महीनों में 31 दिन होते हैं , कुछ में 30 होते हैं तो ऐसे कितने महीने होते जिनमे 28 दिन होते हैं ?

उत्तर – आपने सोचा फ़रवरी !  . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .नहीं ,  हर महीने में 28 दिन तो होते ही  हैं।


Question 5 यदि बबीता  के पिता की पांच बेटिया हैं  सीता, गीता, प्रीती, रीती,  तो पांचवी बेटी का नाम क्या है ?

उत्तर – बबीता ( सबसे पहले तो वही तो है,सवाल चेक करो फिर से ) 😂😂


Question 6  – ऐसी क्या चीज है जो ऊपर की तरफ  भी जाती है  नीचे की तरफ भी जाती है फिर भी एक ही सामने रहती है ?

उत्तर – सीढ़ी (stairs ) ।


Question 7 – क्या ऐसी चीज है जिसके पास head भी है tail भी है पर body नहीं है ?

उत्तर – सिक्का (  मैच से पहले टॉस होता हैं वही वाला ) ।


Question 8 – कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं ?

उत्तर – उम्र।

Question 9 – यदि आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंकते हैं तो वो कैसा हो जायेगा ?

उत्तर – यह गीला हो जायेगा।

Question 10 कल्पना कीजिये आप किसी जहाज पर बैठे हैं और यह जहाज समुद्र में डूबने वाला है तो आप कैसे बचेंगे ?

उत्तर – कल्पना करना बंद कर दीजिये आप बच जायेंगे।


Question 11  –  आप कितनी बार 100 में से 10 घटा सकते हैं ?

उत्तर – सिर्फ एक  बार (आप एक बार घटाएंगे उसके बाद तो आप 90 में से10 घटाएंगे जबकि हमने 100 में से बोला है )


Question 12 – अंग्रेजी में one से लेकर hundred  तक कितनी बार a आता है ?

उत्तर – एक बार भी नहीं। (  यकीन नहीं तो one ,two,three ,four  . . . . . . . . . . . .. hundred तक चेक कर ले )


Question 13 –  एक लड़की ने एक फुटबॉल पर लात मारी और बॉल 10  फ़ीट दूर जाकर फिर उस लड़की के पास गयी कैसे ?

उत्तर – ग्रेविटी के कारण ( उसने ऊपर को किक मारी  थी )।


Question 14 –  एक 10 फ़ीट चौड़ी सड़क है और एक दो ट्रक वाले आमने सामने से आ रहे हैं तो वो कैसे क्रॉस करेंगे ?

उत्तर – ट्रक वाले रहे हैं ट्रक नहीं।


Question 15 – एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते हैं ?

उत्तर – एक आदमी का एक ही जन्मदिन होता  है ?


Question 16 – एक आदमी को 10 किलोमीटर दूर जाना है लेकिन वह दिन भर सोया रहता है तो वह कैसे चलेगा ?

उत्तर – रात को चलेगा ( दिन में सो गए तो क्या )


Question 17 एक मुर्गे  ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ?

उत्तर – मुर्गा कभी अंडा नहीं देता मुर्गी  देती है।

Question 18 – यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नबर के प्रतिभागी को पीछे किया तो अब आप कौन से नबर पर हैं ?

उत्तर – दूसरे नबर पर  (आप सोच रहे हैं पहला लेकिन अपने दूसरे वाले को पीछे किया पहले वाले को नहीं ) 

Question 19 – आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची तो उस लाइन को मिटाये बिना आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?

उत्तर – उसके बगल में आप एक दूसरी  लंबी लाइन खींच  देंगे वो अपने आप छोटी दिखेगी। 


Question 20 यदि मैं हर आधे घंटे के बाद  एक सेब  खाता हूँ तो डेढ़ घंटे में कितने सेब खा पाउँगा ?

उत्तर –  2 ( क्योंकि हर आधे घंटे बाद खाता हूँ तो आधा घंटे का गैप होगा ) ।


Question 21 – क्या आसमान नीला है ?
उत्तर –  नहीं (ये वातावरण के कारण ऐसा दिखाई देता है ) 


Question 22 – हम पानी क्यों पीते हैं ?
उत्तर – क्योंकि हम इसे खा नहीं सकते चबा नहीं सकते। 


Question 23 – कब होता है 1 +1 =3 

उत्तर – जब आप सवाल गलत करते हैं। 😉😉😉।

 

Question 24 – मैं आपका नाम लिख सकता हूँ ?

त्तर –आपका नाम” 

Question 25 आपके एक हाथ में एक किलो लोहा और दूसरे हाथ में एक किलो रुई है तो ज्यादा भारी कौन  ?

उत्तर – दोनों बराबर है (कुआंटिटी ज्यादा हो सकती है वजन दोनो का एक एक किलो है )

😉😉

Question 26 – अगर आपकी जेब में पांच  चॉकलेट हैं  और आपने दो निकाल ली तो आपके पास  कितने कितने चॉकलेट बचे ?

उत्तर –  पांच (क्योंकि जो अपने जेब से बाहर निकले वो भी आपके ही पास है )।

Question 27 – दशरथ राम के पिता का क्या है ?

उत्तर – नाम है।

Question 28 – A +T +8 =?

उत्तर – 88  ।

Question 29 – राम और श्याम के बीच में क्या है ?

उत्तर – और “(राम और श्याम )।

Question 30 – how many letters are there in English ?

उत्तर –  7 (seven)

Post a Comment

0 Comments