Motivation life STATUS IN HINDI
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है…
“ख़ौफ़_और_खून हमेशा आँखों में रखो..,
,
क्योंकि
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है हौसले नहीं।”
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे !
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे !
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।~ अटल बिहारी वाजपेयी
#motivetion #aajkagyan #facebook #whatsapp #movie #teligram #lockdownक्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर



0 Comments